बेगूसराय (कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के हो रहे आयोजन में कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को निजात मिलेगी. इसके लिए बेगूसराय न्यायालय के द्वारा जिला जज कृष्ण गोपाल द्विवेदी के नेतृत्व में पहल शुरू कर दी गयी है.
बिजली बिल में सुधार के लिए बिजली कार्यालयों का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है.
बिजली बिल की समस्या से जूझ रहे लोगों को 12 दिसंबर की लोक अदालत में न्याय मिलने की प्रबल संभावना जतायी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए जिला जज श्री द्विवेदी एवं प्राधिकार के सचिव सह सब जज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गलत बिजली बिल से संबंधित मामलों का भी निबटारा इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा.