7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बाहरी खातों में नहीं जमा होंगे नकद पैसे

बेगूसराय : अगर आप किसी बड़े शहर में पढ़ रहे अपने बच्चे या किसी सगे-संबंधियों को पैसा भेजना चाहते हैं, तो आपको अब थोड़ी मुश्किल होगी. शहर से बाहर नगदी जमा लेन-देन पर एसबीआइ ने रोक लगा दी है. नकद जमा करने वाले ग्राहकों से सीधे कहा जाता है कि आप बैंक में लगे पीओएस […]

बेगूसराय : अगर आप किसी बड़े शहर में पढ़ रहे अपने बच्चे या किसी सगे-संबंधियों को पैसा भेजना चाहते हैं, तो आपको अब थोड़ी मुश्किल होगी. शहर से बाहर नगदी जमा लेन-देन पर एसबीआइ ने रोक लगा दी है. नकद जमा करने वाले ग्राहकों से सीधे कहा जाता है कि आप बैंक में लगे पीओएस मशीन से एटीएम कार्ड स्वाइप कर पैसा अपने सगे-संबंधियों के खाते में पैसे भेजें.

ऐसे में उन ग्राहकों को दिक्कत होगी, जिनके खाते अलग-अलग बैंकों में हैं. दूसरे बैंकों के एटीएम हैं तो कैश ट्रांसफर भी सहज नहीं होगा. बैंक के इस फैसले से वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है. सोमवार को एसबीआइ के ब्रांच में आये पेंशनरों ने एक सुर से कहा कि बाहर रहनेवाले बेटे-पोते को पैसे भेजने में परेशानी हो रही है.

पेंशनर श्रीकांत पांडेय ने बताया कि पोता आनंद बंगलुरु से इंजीनियरिंग कर रहा है. एक मोबाइल खरीदने के लिए उसके खाते में पैसे जमा करने अाया, तो बैंक ने मना कर दिया. न तो नकद जमा हुआ और न कार्ड स्वाइप कर पैसा भेजा जा सका. मेरे पास एचडीएफसी का एटीएम कार्ड है और मेरे पोते का बैंक खाता एसबीआई में है. अब पैसे भेजने की दूसरी व्यवस्था करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें