लाखो : अनियंत्रित स्कार्पियों की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के रमजानपुर चौक पर दुकान चला रहे दुकानदार शाहपुर निवासी मो मोख्तार एक स्काॅर्पियो की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भेजा. वहीं लोगों ने खदेड़ कर गाड़ी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उक्त वाहन से लोग बरात जा रहे थे. घटना के बाद बरात जानेवाले को अन्य गाड़ी से भेजा गया.