बेगूसराय (नगर) : तत्काल टिकट लेने के लिए यात्रियों की भीड़ आरक्षण काउंटर पर बुधवार की अहले सुबह से ही जुटी थी. जैसे ही आरक्षण काउंटर का गेट खुला, यात्री में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी, तो कुछ लोग पंक्ति में घुसपैठ करने की भी कोशिश करने लगे. इसको लेकर आपस में कई लोग उलझ भी पड़े. इस स्थिति में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आयीं.
बता दें कि तत्काल टिकट के लिए पंक्ति में खड़े अधिकतर लोग नयी दिल्ली, बैंगलुरू, सूरत, पुणे व कोलकाता समेत विभिन्न शहरों के रहनेवाले थे. हालांकि एक-दो को छोड़ किसी भी यात्री का टिकट नहीं बन पाया. लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग काफी ऊपर आ गया है. यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की मिलीभगत से टिकट दलालों की चांदी कट रही है. इसी का नतीजा है काउंटर से टिकट नहीं मिल पा रहा है.