गढ़पुरा : थाने के गढ़पुरा-बखरी पथ पर बुधवार की शाम एक वाहन की ठोकर से घायल महिला की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. जानकारी के अनुसार बुंतरटोल निवासी मदन दास की पत्नी सोनिया देवी (50 वर्ष) बुधवार की शाम बाइक की ठोकर से घायल हो गयी. वहीं, बाइकचालक घायल महिला को छोड़ फरार हो गया.
बाद में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को पीएचसी में लाया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया. परिजन उसे बेगूसराय ले जा रहे थे, इसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, इस घटना की खबर पाकर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है.
थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र संजय दास ने आवेदन दिया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुखिया गीता देवी द्वारा 3000 की राशि कबीर अंत्येष्टि के तहत पीड़ित परिवार को दी गयी.