बेगूसराय (नगर) : लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने वार्ड संख्या 21 के छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व की बहुत बड़ी महिमा है. इस चार दिनों के पर्व में नियम निष्ठा का विशेष ध्यान रखा जाता है.
समाज के हर वर्ग के लोग मिल कर इस पर्व को मनाते हैं. इसमें कोई भेदभाव नहीं रहता है. उन्होंने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के लोगों को छठ की शुभकामना देते हुए कहा कि निगम के द्वारा छठ के दौरान घाटों की सफाई, रोशनी, सजावट व अन्य कई व्यवस्था की है. ताकि आने वाले छठ व्रतियों को विभिन्न घाटों में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न कराना पड़े. इधर छठ को लेकर शहर के बड़ी पोखर समेत अन्य पोखर सज-धज कर तैयार हो गया है.
जहां छठव्रतियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. इस मौके पर श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर रविशंकर प्रसाद, निगम पार्षद बबन सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश ,सुबोध, चंदन, कुणाल, आयुष, रिषु, सौरभ समेत अन्य लोग उपस्थित थे.