गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने रविवार को बरौनी जंकशन के वीआइपी प्लेटफाॅर्म संख्या चार एवं पांच का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री अग्रवाल ने प्लेटफाॅर्म स्थित स्टॉलों व खान-पान विभाग का गहन निरीक्षण किया. इसी दौरान प्लेटफॉर्म चार एवं पांच स्थित प्रिया गोल्ड स्टॉल के पास गंदगी को देख कर बिफर पड़े और फटकार लगाते हुए एक हजार रुपये का जुर्माना किया.
वहीं अमूल स्टॉल पर भी गंदगी को लेकर एवं बिक्री करने के आरोप में 15 सौ रुपये जुर्माना किया. निरीक्षण के दौरान स्टॉल मालिकों में हड़कंप मचा रहा. बरौनी जंकशन का निरीक्षण करते हुए पुन: सोनपुर चले गये. 30 नवंबर को रेल महाप्रबंधक खुद निरीक्षण करेंगे. डीआरएम के जाते ही स्टॉल मालिक व स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मौके पर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र, स्टेशन प्रबंधक विमलेश साहा, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रवींद्र यादव, अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.