13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवास मेले की हुई दूसरी परक्रिमा, साधु-संतों की उमड़ी भीड़

कल्पवास मेले की हुई दूसरी परिक्रमा, साधु-संतों की उमड़ी भीड़ तसवीर 5- परिक्रमा में शामिल चिदात्मन जी महाराज सहित अन्य संततसवीर- 6- कल्पवासियों की भीड़तसवीर 7- कल्पवास मेले में शामिल गजराजबीहट़ आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम के मां गंगा के पावन तट स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सान्निध्य में अखिल भारतीय सर्व मंगला परिवार के […]

कल्पवास मेले की हुई दूसरी परिक्रमा, साधु-संतों की उमड़ी भीड़ तसवीर 5- परिक्रमा में शामिल चिदात्मन जी महाराज सहित अन्य संततसवीर- 6- कल्पवासियों की भीड़तसवीर 7- कल्पवास मेले में शामिल गजराजबीहट़ आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम के मां गंगा के पावन तट स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सान्निध्य में अखिल भारतीय सर्व मंगला परिवार के द्वारा आयोजित कल्पवास पर्यंत क्षेत्र की महत्वपूर्ण दूसरी परिक्रमा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. दीपावली धनतेरस के दिन संस्कृति से समन्वय स्थापित करवा दूसरी परिक्रमा के अवसर पर उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ धर्म, संस्कृति व परंपरा के उत्थान की साक्षी बना. हाथी, ऊंट, घोड़े तथा गाजे-बाजे के साथ सिद्धाश्रम से निकले परिक्रमा जुलूस में शामिल होने के लिए हाथों में कुंभ ध्वज लिये महिला, पुरुष व बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा. राष्ट्रीय एकता व अखंडता के साथ-साथ राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए द्वादश कुंभ की पुनर्स्थापना के लिए प्रयासरत स्वामी चिदात्मन जी ने कहा कि यह मिथिला संस्कृति के उन्मेष की बेला है. उन्होंने परिक्रमा के भाग लेनेवालों एवं शासन-प्रशासन को साधुवाद देते हुए कहा कि परिक्रमा के लिए उठाये गये एक-एक पग पर अश्वमेघ यज्ञ सदृश फल प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि धनतेरस की तिथि का अपना अलग महत्व है. आज के दिन स्नान, ध्यान व दान से धर्म में मति, शुभ गति, पूर्ण आरोग्य एवं अनंत गुना अधिक फल प्राप्त होता है. मौके पर सर्वमंगला द्वारा आयोजित कार्यक्रम के व्यवस्थापक रवींद्र ब्रह्मचारी, चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह, मेला थानाध्यक्ष चंदा पासवान, राजकिशोर सिंह, दिनेशानंद सिंह, शारदानंद, डॉ उमेश प्रसाद सिंह, राम-लक्ष्मण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें