बखरी में खुला श्री विनायक पियाजिओ का नया आउटलेट तसवीर-16(आवश्यक),- शो रूम का उद्घाटन करते पदाधिकारीजिले के विभिन्न प्रखंडों में धूम मचा रहा है श्री विनायक पियाजिओ (बड़ा विज्ञापन दाता है प्राथमिकता देंगे)बेगूसराय (नगर). कम समय में श्री विनायक पियाजिओ जिले के विभिन्न प्रखंडों में न सिर्फ धूम मचा रहा है वरन कम पूंजीवाले लोग इससे जुड़ कर अपने एवं अपने परिवार की खुशहाली की ओर आगे बढ़ रहे हैं. यह बेगूसराय के बढ़ते कदम को दरसाता है. उक्त बातें बखरी में श्री विनायक पियाजिओ के नये आउटलेट का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद शोरूम के प्रबंधक राजू कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि त्योहार के अवसर पर जो ग्राहक हमारे यहां से ऑटो खरीदेंगे. उनको उपहार स्वरूप एक सोने का सिक्का दिया जायेगा. ज्ञात हो कि श्री विनायक पियाजिओ के द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने के लिए बेटी बचाओ योजना चलायी जा रही है. इसमें विनायक पियाजिओ से ऑटो खरीदनेवाले के घर में बेटी के जन्म पर 5000 रुपये का महिंद्रा फाइनेंस समृद्धि फिक्स डिपोजिट किया जाता है. साथ ही ऑटोमालिकों के घर में शौचालय बनवाने पर 5000 की सहयोग राशि प्रदान की जाती है. वहीं लाडली बिटिया के मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 5000 पुरस्कार राशि के तौर पर दिया जा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि श्री विनायक पियाजिओ के द्वारा चालक बंधुओं के लिए एक अनोखी योजना चलायी जा रही है, जिसमें चालकों को दो लाख दुर्घटना बीमा मुफ्त में कराया जा रहा है. इस मौके पर महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड के टीएम पंकज कुमार, राकेश साहिल, सौरभ कुमार, प्रशांत कुमार, हीरो शो रूम के मनोज कुमार, दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बखरी में खुला श्री विनायक पियाजिओ का नया आउटलेट
बखरी में खुला श्री विनायक पियाजिओ का नया आउटलेट तसवीर-16(आवश्यक),- शो रूम का उद्घाटन करते पदाधिकारीजिले के विभिन्न प्रखंडों में धूम मचा रहा है श्री विनायक पियाजिओ (बड़ा विज्ञापन दाता है प्राथमिकता देंगे)बेगूसराय (नगर). कम समय में श्री विनायक पियाजिओ जिले के विभिन्न प्रखंडों में न सिर्फ धूम मचा रहा है वरन कम पूंजीवाले लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement