लोक अदालत ने मृतक के परिजन को दिलाये तीन लाख रुपये
बेगूसराय (नगर) : लोक अदालत ने शुक्रवार को 2013 में सड़क दुर्घटना में मृत गणेश कुमार निराला की पत्नी को तीन लाख के इंश्यारेंस की राशि दिलायी.
बताया जाता है कि 22 अक्तूबर, 2013 को संध्या में सिंघौल चौक पर वाहन के धक्का लगने से उसकी मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि हादसे के बाद मृतक की पत्नी मंजु देवी ने मुकदमा दायर किया था. लोक अदालत खंडपीठ के पीठासीन पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार एवं दिलीप कुमार सिन्हा ने तीन लाख का चेक मंजु देवी को सौंपा.