9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसमस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरदाश्त नहीं : आयुक्त

बेगूसराय (नगर) : आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने एवं प्रावधानों की सीमा के अधीन त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा ने दिया. उन्होंने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि […]

बेगूसराय (नगर) : आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने एवं प्रावधानों की सीमा के अधीन त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा ने दिया.

उन्होंने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन को जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. उन्होंने मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए काली पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के लिए की गयी व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की.

आयुक्त ने पर्व-त्योहारों के मद्देनजर मिठाई, पटाखों एवं उत्पाद दुकानों की जांच करने, विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने, घाटों की सफाई करने सहित घाटों पर बैरिकेडिंग, नाव वगोताखोरों की भी प्रतिनियुक्त पर बल दिया. इसके साथ ही आयुक्त ने भूमि विवाद के मामलों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर सुगमता से किया जाना चाहिए. श्री कुंगा ने पदाधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देश दिया कि आम जनता के साथ न्याय हो,

यह सुनिश्चित करना ही हम सबका मूल दायित्व है. जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लें. बैठक में मुंगेर प्रमंडल के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक केके उपाध्याय, बेगूसराय के डीडीसी कंचन कपूर, एएसपी अभियान कुमार मयंक, सदर डीएसपी राजेश कुमार, डीपीआरओ लोकेश झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें