बरौनी : तेघड़ा थाने के बरौनी फ्लैग गांव में बदमाशों ने बरौनी एक के पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के चार वर्षीय पोते लक्ष्मण कुमार की गला मरोड़ कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. तेघड़ा थाने में कांड संख्या 329/15 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद किया गया है.
तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण बरौनी फ्लैग गांव में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. शव को घर के सामने रेलवे पटरी के पास स्थित एक खेत में फेंक दिया. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अबोध बालक की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की जांच कर कार्रवाई की तैयारी में है.