7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों से मिलने बेगूसराय पहुंच रहे नरेंद्र मोदी

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय (नगर) हुंकार रैली में शहीद हुए खोदाबंदपुर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता बिंदेश्वरी चौधरी के परिजनों से मिलने दो नवंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एसपी हरप्रीत कौर खुद सुरक्षा को लेकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के […]

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय (नगर)
हुंकार रैली में शहीद हुए खोदाबंदपुर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता बिंदेश्वरी चौधरी के परिजनों से मिलने दो नवंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एसपी हरप्रीत कौर खुद सुरक्षा को लेकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ मॉनीटरिंग कर रही हैं. एसपी ने गुरुवार को खोदाबंदपुर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिये. इसके अलावा जिला मुख्यालय से लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर कड़ी नजर पुलिस रखेगी. वहीं दूसरी ओर, शहीद बिंदेश्वरी चौधरी का अस्थि कलश खोदाबंदपुर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह अस्थि कलश को लोग नमन कर रहे हैं. इस अस्थि कलश के साथ सांसद डॉ भोला सिंह, डॉ सीपी ठाकुर, बिहार भाजपा के मिथिलेश तिवारी, पटना के उपमेयर, विधान पार्षद रजनीश कुमार समेत अन्य जिला भाजपा के नेता साथ चल रहे हैं. अस्थि कलश पहुंचने के बाद खोदाबंदपुर में जिला भाजपा के नेताओं जमावड़ा देखा गया. लेकिन, अस्थि कलश के आगे बढ़ते ही भाजपा के अधिकतर विधायक व बड़े नेता खिसकने लगे. कुछ नेता ही अस्थि क लश के साथ चल रहे हैं. शहीद का अस्थि कलश दो दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. वहीं, प्रदेश से जिला स्तर के नेताओं का सुबह से शाम तक पीड़ित परिवार के घर पर मेला लगा रहता है. नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला भाजपा नेताओं की देखरेख में हेलीपैड निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. प्रखंड में नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरेगा. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शहीद के घर तक पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देंगे. इस मौके पर भाजपा द्वारा शहीद के परिवार को पांच लाख का चेक भी सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें