23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 घंटे तक जाम रहा एसएच-55

संवाददाता, छौड़ाही (बेगूसराय) .थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर सोमवार की रात 10 बजे सांवत पंचायत भवन से सटे अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री सह सांवत पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र महतो को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क से सटे अपने […]

संवाददाता, छौड़ाही (बेगूसराय) .थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर सोमवार की रात 10 बजे सांवत पंचायत भवन से सटे अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री सह सांवत पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र महतो को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क से सटे अपने दरवाजे पर वे अपने परिवार के साथ बात कर रहे थे. इसी दौरान वाहन ने साइड में जाकर उन्हें कुचल दिया. आक्रोशित लोगों ने विरोध में सड़क को जाम कर दिया. इसी क्रम में लोगों को सूचना मिली कि बरदाहा गांव में दुर्घटनावाली गाड़ी खड़ी है. आक्रोशित भीड़ ने वहां पहुंच कर उजली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (बीआर9एम 4228) को क्षतिग्रस्त कर दिया.इधर, सीओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी लगा कर जब घटनास्थल पर पहुंचा, तो हल्ला हुआ कि घटनावाली गाड़ी मिल गयी है. जब वहां पहुंचा, तो देखा कि भीड़ उसी गाड़ी पर हमला कर रही है, जिससे मैं आया था. मैंने जब लोगों को यह बताया कि इस गाड़ी से मैं आया हूं, तो लोगों ने मेरे साथ हाथापाई की. बाद में डीएसपी राकेश कुमार, एसडीएम राशिद कलीम अंसारी व भाकपा नेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की पहल पर 17 घंटे के बाद जाम हटाया जा सका. बछवाड़ा के विधायक अवधेश राय, पूर्व एमएलसी उषा सहनी, अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह, भाकपा अंचल मंत्री गुणोश्वर सहनी, भाकपा नेता विद्यानंद राय, मो जावेद अख्तर समेत सैकड़ों लोगों ने मृतक के प्रति संवेदना प्रकट की. पूर्व मुखिया के परिजनों को तत्काल 21 हजार, पांच सौ तथा कबीर अंत्येष्टि योजना से 1500 रुपये प्रदान किये गये. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेंद्र महतो के साथ भाकपा की पूरी जिला इकाई है. हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे. दिल्ली तक लड़ाई लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें