21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावकोठी में भगवान भरोसे चल रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

नावकोठी में भगवान भरोसे चल रहीं स्वास्थ्य सेवाएं तसवीर 1- बदहाल स्थिति में पीएचसी नावकोठीपीएचसी में नहीं है पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक, सरकारी घोषणाएं धरातल से कोसों दूरनावकोठी. प्रखंड अंतर्गत पीएचसी की हालत काफी दयनीय हो चुकी है. 2009 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा इसे सूबे का बेहतरीन पीएचसी की संज्ञा मिली […]

नावकोठी में भगवान भरोसे चल रहीं स्वास्थ्य सेवाएं तसवीर 1- बदहाल स्थिति में पीएचसी नावकोठीपीएचसी में नहीं है पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक, सरकारी घोषणाएं धरातल से कोसों दूरनावकोठी. प्रखंड अंतर्गत पीएचसी की हालत काफी दयनीय हो चुकी है. 2009 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा इसे सूबे का बेहतरीन पीएचसी की संज्ञा मिली थी. 25 दिसंबर, 2014 को हुए अभिनंदन समारोह में माननीय सांसद डॉ भोला सिंह ने 30 बेडवाले अस्पताल बनाने पर बल दिया था. आज इस पीएसची में जहां सात नियमित डॉक्टर होना चाहिए. वहां सिर्फ एक नियमित डॉक्टर प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा के रूप में पदस्थापित है. दो अन्य डॉ अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं. क्लर्क के दो पद, नियमित एएनएम के तीन पद, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के तीन पद, स्वास्थ्य प्रशिक्षक का एक पद, ड्रेसर का एक पद व कमाउंडर का एक पद खाली पड़ा है. इस पीएचसी एंबुलेंस सेवा है लेकिन यह खराब होकर सेवामुक्त हो जाती है. इस पीएचसी में एंटीबायोटिक्स, जाइम, रेनिटिडिन, हाइ-इयर ड्राप्स, एनटासिड सहित कुत्ता काटने की दवाएं आरवी तो कई महीनों से उपलब्ध नहीं है. प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को दी गयी है. प्रखंड में पीएचसी के अलावे दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवपुरा तथा पहसारा में चिकित्सकों का अभाव है. एंबुलेंस सेवा का अभाव है. यहां के लोगों को समुचित इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें