जीडी कॉलेज में पीजी में नामांकन के लिए सूची प्रकाशित कट ऑफ मार्क्स जारी होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी बेगूसराय (नगर). पीजी प्रथम सेमेस्टर 2015-16 में नामांकन के लिए जीडी कॉलेज के द्वारा मंगलवार को विभिन्न विषयों में आवेदित छात्रों के लिए मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी. नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी देखी जा रही है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ विजय मोहन सिंह ने बताया कि रसायन विज्ञान में सामान्य के लिए 531, बीसी वन 497, बीसी फिमेल 485, बीसी टू 489, एससी 477 और एसटी के लिए 489 अंक तय किये गये हैं. जबकि गणित में सामान्य 594, बीसी वन 567, बीसी महिला 504, बीसी टू 548, एससी 529, एसटी 516, बीसी महिला 504, बीसी टू 548, एससी 529, एसटी 516, भौतिकी सामान्य 546, बीसी वन 529, बीसी महिला 507, बीसी टू 516, एससी में 518 अंक तय किया गया है. जंतु विज्ञान में सामान्य 523, बीसी वन 493, बीसी फिमेल 460, बीसी टू 490, एससी 480 और इतिहास में सामान्य के लिए 481 अंक, बीसी वन 448, बीसी महिला 433, बीसी टू 385, एससी 414 अंक तय किया गया है. वहीं राजनीति विज्ञान में सामान्य 460, बीसी वन 378, बीसी टू में 397, एससी 309, मनोविज्ञान सामान्य 526, बीसी वन 512, बीसी महिला 503, बीसी टू 478, एससी 494 और वाणिज्य सामान्य में 552,बीसी वन 518, बीसी महिला 428, बीसी टू 481, एससी 400 अंक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है.
BREAKING NEWS
जीडी कॉलेज में पीजी में नामांकन के लिए सूची प्रकाशित
जीडी कॉलेज में पीजी में नामांकन के लिए सूची प्रकाशित कट ऑफ मार्क्स जारी होने पर छात्र-छात्राओं में खुशी बेगूसराय (नगर). पीजी प्रथम सेमेस्टर 2015-16 में नामांकन के लिए जीडी कॉलेज के द्वारा मंगलवार को विभिन्न विषयों में आवेदित छात्रों के लिए मेधा सूची प्रकाशित कर दी गयी. नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement