सौहार्दपूर्ण : मुहर्रम के दौरान दिखी हिंदू-मुसलिम धर्म की एकता की मिसाल, वज्में जहां में धूम है मातम हुसैन की… जंगी टीम में शामिल हुए कई हिंदू युवाबेगूसराय (नगर). वज्में जहां में धूम है मातम हुसैन की, क्या कोई समझे कोई मोमिनो रूतबा हुसैन की. इस पंक्ति के साथ नुरपूर के इमामवाड़े से मुहर्रम के दौरान ताजिया उठा कर धीरे-धीरे जंगी टीम आगे करबले की ओर बढ़ रही थी. जंगी टीम में आज मुसलमान भाइयों से ज्यादा हिंदू भाइयों की संख्या है. जो न केवल नुरपुर महना के बल्कि तेघड़ा और मैदा वभनगामा से आये हैं. जंगी टीम के नेतृत्वकर्ता अमीर मो इस्लाम आगे-आगे नोहा गा रहे हैं और पीछे-पीछे उनकी टीम नोहा की पंक्तियों को दुहरा रही है. मो इस्लाम गाते हैं कि लख्ते जिगर हसन हुसैन नूरे एन हैं यारों यह फिजा है शहादत हुसैन की. मो इस्लाम की इस जंगी टीम में तेघड़ा से मुकेश कुमार, मैदा वभनगामा से रोहित कुमार, नारायणपुर से सुधीर कुमार, रामेश्वर चौधरी,श्रवण कुमार शामिल हैं. ये बताते हैं कि हम सबों ने मुहर्रम के मौके पर मन्नतें मांगी थीं, जो पूरी हो गयीं. अगले पांच वर्षों तक जंगी टीम में काम करते रहेंगे. इसके अलावे टीम में मो इस्लाम, मो अरशद, मो शमशाद, मो एजामुल, मो इरफान, मो अब्दुर रहमान अपनी टीम के साथ हर ताजिया के उठने के पहले नोहा गा-गा कर उसे आगे बढ़ा रहे हैं.
BREAKING NEWS
सौहार्दपूर्ण : मुहर्रम के दौरान दिखी हिंदू-मुसलिम धर्म की एकता की मिसाल, वज्में जहां में धूम है मातम हुसैन की…
सौहार्दपूर्ण : मुहर्रम के दौरान दिखी हिंदू-मुसलिम धर्म की एकता की मिसाल, वज्में जहां में धूम है मातम हुसैन की… जंगी टीम में शामिल हुए कई हिंदू युवाबेगूसराय (नगर). वज्में जहां में धूम है मातम हुसैन की, क्या कोई समझे कोई मोमिनो रूतबा हुसैन की. इस पंक्ति के साथ नुरपूर के इमामवाड़े से मुहर्रम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement