21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष चौकसी रहेगी : डीएम

बखरी : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहा कि दोनों त्योहार आपसी सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराने की जिम्मेवारी प्रशासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों पर है. डीएम ने […]

बखरी : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहा कि दोनों त्योहार आपसी सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराने की जिम्मेवारी प्रशासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों पर है.

डीएम ने कहा कि मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष चौकसी रहेगी. साथ ही किसी भी स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. उन्होंने सभी पूजा समितियों से तैयारी का जायजा लिया तथा मेले में जुटनेवाली भारी भीड़ के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

दोनों ही त्योहार में शराबबंदी पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चोरी-छुपे शराब बेचने पर सूचना दें. सूचना देनेवालों के नाम को गुप्त रखते हुए शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की जायेगी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगेगा.

एसपी मनोज कुमार ने कहा कि मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में थियेटर लगाये जाने की जानकारी पर अनुमंडल प्रशासन को शीघ्र रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही रावण दहन कार्यक्रम में भीड़ नियंत्रण को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा, उपमुख्य पार्षद दिनेश पाठक, एसडीओ विनोद कुमार, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, परिहारा ओपी अध्यक्ष अवध किशोर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें