ईंंट से प्रहार कर दो युवक को किया घायलतसवीर 12,- ऐलेक्सिया में इलाजरत घायल जबरन चंदा मांगने के विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने किया दो आरोपित को गिरफ्तार नीमाचांदपुरा. छपकी गांव निवासी स्वर्गीय रामखेलावन महतो का पुत्र ललित कुमार को कुछ असामाजिक तत्वों ने ईंट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उक्त घटना की रविवार की देर शाम घटी है. उनके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए घायल को ऐलेक्सिया हॉस्पिटल, अमरौर में भरती कराया. जहां डाॅ धीरज शांदिल्या के नेतृत्व में टीम इलाज में जुट गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि छपकी गांव के ही चंदन कुमार एक युवक शराब के नशे में धुत होकर हरदिया मां कल्याणी दुर्गा स्थान में जबरन ढंग से बस व ट्रकचालकों से चंदा वसूली कर रहा था. इस हरकत को जब ललित कुमार ने विरोध किया, तो उसने पिटाई करने शुरू कर दी. बीच-बचाव करने गये उनके चचेरे भाई उपेंद्र महतो की भी पिटाई कर दी गयी. घायल के परिजनों ने इसकी शिकायत करने चंदन के घर पर गये ,तो घर की छत पर से ही ईंट-पत्थर बरसाने लगे. इस दौरान सिर पर ईंट गिरने से ललित बेहोश होकर गिर गया. जानकारी के अनुसार ललित मां कल्याणी दुर्गा समिति का कोषाध्यक्ष भी है. इस संबंध में घायल ललित के फर्द बयान पर वीरपुर थाना कांड संख्या 92/15 के तहत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना की पुष्टि करते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित संजीत कुमार व संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
ईंंट से प्रहार कर दो युवक को किया घायल
ईंंट से प्रहार कर दो युवक को किया घायलतसवीर 12,- ऐलेक्सिया में इलाजरत घायल जबरन चंदा मांगने के विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने किया दो आरोपित को गिरफ्तार नीमाचांदपुरा. छपकी गांव निवासी स्वर्गीय रामखेलावन महतो का पुत्र ललित कुमार को कुछ असामाजिक तत्वों ने ईंट से प्रहार कर गंभीर रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement