10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठकुरीचक में हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया शव के साथ सड़क जाम

आवागमनगढ़हारा : बरौनी थाने के ठकुरीचक में हथियार बंद अपराधियों के द्वारा मनोज सिंह की दिनदहाड़े हत्या के बाद ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है. मृतक का शव जैसे ही सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा कि ग्रामीणों का अक्रोश पुलिस प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ टूट पड़ा. विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने बरौनी-बेगूसराय […]

आवागमनगढ़हारा : बरौनी थाने के ठकुरीचक में हथियार बंद अपराधियों के द्वारा मनोज सिंह की दिनदहाड़े हत्या के बाद ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है. मृतक का शव जैसे ही सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा कि ग्रामीणों का अक्रोश पुलिस प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ टूट पड़ा. विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने बरौनी-बेगूसराय मुख्य सड़क स्थित ठकुरीचक चौक पर शव को रख कर विरोध जताया.

इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ही टायर जला कर विरोध जताया. ग्रामीण हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि घटना के काफी देर के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गये लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.

नतीजा हुआ कि सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस पूजा के मौसम में आवागमन के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार कई थाने की पुलिस के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया. इस मौके पर गढ़हारा ओपी अध्यक्ष राजरतन, चंद्रमणि, शैलेश कुमार, कृष्णा राय समेत अन्य थानाध्यक्ष व बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे. और घटनास्थल से जान बचा कर भागे बरौनी थाने के इंसपेक्टरठकुरीचक में गोलीबारी की घटना के घंटों बाद बरौनी थाने के इंस्पेक्टर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. मामले को गंभीरता से देखते हुए इंस्पेक्टर मोबाइल पर बात करते हुए किसी तरह से जान बचा कर भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें