शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन व कार्यकर्ताओं को बधाई
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र के गंठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी है. वहीं प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया. जिनके कुशल नेतृत्व में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में वोटरों ने शांतिपूर्वक एवं उत्सवी माहौल के बीच मतदान किया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में शांतिपूर्वक मजबूत लोकतंत्र को दरसाता है.