मटिहानी : प्रखंड के रामदीरी गांव में इन दिनों दुर्गापूजा को लेकर पूरे गांव भक्ति में डूबा हुआ है. रामदीरी नकटी टोला के ग्रामीण कैलाश सिंह ने बताया कि मेरा गांव पवित्र मां गंगा माता के तट के पास बसा हुआ है.
इसके साथ ही शहर से अलग हट कर मां दुर्गे की पूजा- अर्चना बड़े ही धूमधाम से यहां प्रति वर्ष हमलोग करते हैं. उन्होंने बताया कि रामदीरी गांव में देवी की प्रतिमा चार जगहों पर स्थापित किया जाता है. इसमें रामदीरी नकटी में दो, महाजी टोला में एक और लवरचक में भी एक स्थान पर प्रतिमा स्थापित की गयी है.
यहां सर्वाधिक संध्या आरती में भीड़ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रामदीरी में लगती है. संध्या आरती में महिलाओं की भीड़ उमड़ती है. दुर्गा मंदिरों की सुंदरता देखते ही बनती है. रामदीरी गांव के लोग मनटन सिंह बताते हैं कि इस मंदिरों के पास पहुंच कर जो भी भक्त श्रद्धा से मन्नतें मांगते हैं. उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. लोगों का कहना है कि मां की कृपा से कई युवकों को नौकरी मिली है. जो दूसरे राज्यों में विभिन्न पदों में पदास्थापित है.