समस्तीपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप वाहन कोषांग के द्वारा नहीं मिल रहे रुपये, खुराक व चुनाव के लिए पकड़े गये वाहनों को नहीं छोड़े जाने से आहत वाहन कर्मियों ने समस्तीपुर की लाइफ लाइन को करीब चार घंटे तक जाम कर आक्रोश व्यक्त किया.
शहर के स्टेडियम रोड के निकट वाहन चालक ने एकजुटता का परिचय देते हुए समस्तीपुर दरभंगा पथ को जाम कर वाहन कोषांग से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध नारेबाजी की.
आक्रोशित वाहन चालकों का कहना था कि वाहन कोषांग के द्वारा आयोग के निर्देशों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है. भुगतान के क्रम में 20 फीसदी राशि देने का प्रावधान है,
जिसे देने में आनाकानी की जा रही है. वहीं पटेल मैदान में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद भी वाहनों को नहीं छोड़ा जा रहा है. इधर, सड़क जाम होने के कारण उक्त पथ पर आवागमन कर रहे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इधर, लगभग चार घंटे के बाद सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे डीटीओ अरुण कुमार ने वाहन चालकों से बातचीत की तथा दो दिनों के अंदर उनकी मांगों पर विचार करने का भी भरोसा दिलाया. इस भरोसे पर वाहन चालकों ने सड़क जाम को समाप्त किया.