10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलती करने वालों को जनता सजा देगी: नरेंद्र मोदी

भीड़ देख विरोधियों पर निशाना, लोगों का किया आह्वान दोपहर के 11 बजकर 44 मिनट पर नरेंद्र मोदी का काफिला तीन हेलीकॉप्टरों के साथ मैदान पर नजरों आने लगा. 12 बजे दोपहर नरेंद्र मोदी जनता का अभिवादन करते हुए उपस्थित हुए. 12 बज कर 53 मिनट पर हाथ उठा कर उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया. […]

भीड़ देख विरोधियों पर निशाना, लोगों का किया आह्वान
दोपहर के 11 बजकर 44 मिनट पर नरेंद्र मोदी का काफिला तीन हेलीकॉप्टरों के साथ मैदान पर नजरों आने लगा. 12 बजे दोपहर नरेंद्र मोदी जनता का अभिवादन करते हुए उपस्थित हुए. 12 बज कर 53 मिनट पर हाथ उठा कर उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया. संबोधन समाप्ति के आधा घंटा बाद जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.
गुणानंद/विपिन
बेगूसराय : आठ अक्तूबर को बेगूसराय का ऐतिहासिक उलाव हवाई अड्डे का मैदान लोगों की भीड़ के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ. और इसी का नतीजा था कि भीड़ को देख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचते ही लोगों का अभिवादन कर बेगूसराय की भाषा में पूछा कि की हाल-चाल छो. इसके बाद उपस्थित लाखों की भीड़ मोदी-मोदी का आवाज निकल कर उनके हौसले को बढ़ाया.
इस मौके पर मंच से मोदी ने वैसे लोगों को खबरदार करते हुए कहा कि 60 साल तक बिहार पर राज करनेवाले लोग सावधान हो जाएं.
भीषण गरमी में लोगों का उत्साह और भीड़ में हर लोगों के चेहरे पर पसीने को देख पीएम मोदी ने कहा कि आपकी इस तपिश में तपना कभी भी बेकार नहीं जायेगा. बेगूसराय की धरती पर पहुंच कर आपसे आशीर्वाद लेने आये हैं. सब मिल कर आपका भाग्य व जीवन बदलना चाहते हैं.
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिहार बदलेगा, तो वह हिंदुस्तान में नंबर वन बनेगा. उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि चुनावी राजनीति हमने देखी है. चुनाव में जनता जनार्दन के दर्द को भी देखा है. बिहार के नागरिकों के मन में चुनाव नतीजे पर कोई सवालिया निशान नहीं है. बिहार की जनता ने अपने मन में ठान लिया है कि एनडीए की सरकार बना कर बिहार में बंद पड़े विकास के द्वारा खोलने का मौका देंगे.
इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रकवि दिनकर, डॉ श्रीकृष्ण सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि इन महापुरुषों के रास्ते पर बिहार चल पड़ा है.
उन्होंने कहा किआजादी के बाद जितनी सरकारें बिहार में आयीं, अगर गरीबों को ध्यान में रख कर काम किया गया होता, तो आज बिहार में गरीबी और अशिक्षा नहीं बढ़ती. इस मौके पर उन्होंने पूछा कि सरकार किसके लिए होती है. अमीर लोगों को सरकार की जरूरत होती है क्या. उनके घर में कोई बीमार पड़ता है, तो उनके घर के बाहर डॉक्टरों की कतार लग जाती है. लेकिन जब एक गरीब बीमार पड़ता है, तो उनके पास सरकारी व्यवस्था के अलावे कोई और सहारा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए होती है. इस मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात और गौ भक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात के लोग गौ भक्ति में लीन हैं. नतीजा हुआ कि वहां श्वेत क्रांति हुई. बिहार में लालू प्रसाद यदुवंशियों का अपमान कर रहे हैं. लालू जी आज जो भी बने हैं इन्हीं यदुवंशियों के आशीर्वाद से बने हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि द्वारिका की धरती से आया हूं. इससे पीड़ा अधिक होती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गलती करनेवालों को जनता की अदालत में सजा मिलती है. एक जमाने में कांग्रेस 440 सांसदों के साथ सदन में बैठते थे, आज 40 सांसद पर सिमट गये हैं. किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि यहां परंपरागत रूप से किसान दलहन की खेती करते हैं.
केंद्र सरकार के द्वारा दलहन की खेती करनेवालों को प्रोत्साहन दे रही है और आनेवाले समय में अधिक प्रोत्साहन देगी. इस मौके पर बेगूसराय आगमन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैं बेगूसराय नहीं आ पाया था. इसके चलते यहां के लोकप्रिय सांसद डॉ भोला सिंह की हमेशा शिकायत रहती थी. आज मैं यहां आकर इनकी शिकायत को भी दूर कर दिया हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें