बेगूसराय (नगर) . समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी ने जिला सत्रीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में डीजल अनुदान, इंदिरा आवास, आरटीपीएस, कन्या विवाह योजना, पंचायती राज, जन शिकायत समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने इंदिरा आवास योजना के अंर्तगत आवास सॉफ्ट पर डीआरडीए के द्वारा बखरी अनुमंडल पर संबंधित बीडीओ पर कार्रवाई की बात कहीं. उन्होंने बताया कि बाढ़ पूर्व के लिये आवेदन पर ही डीजल अनुदान की राशि बांटी जानी है. इस मौके पर अनुदान की राशि वितरण में तेजी लाने का निर्देश देते हुये कहा कि नवंबर तक डीजल अनुदान वितरण की प्रक्रिया समाप्त हो जानी चाहिए. ज्ञात हो कि 6 करोड़ आवंटन के विरू द्ध अभी तीन करोड़ डीजल अनुदान की राशि प्रक्रियाधीन है. आरटीपीएस आवेदन को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने इसमें शिथिलता बरतने पर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंर्तगत खोदाबंदपुर प्रखंड में राशि वितरित करने का निर्देश दिया. 2010-13 के वित्तीय वर्ष का न्यायमित्र, सचिव के संविदा राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र आठ प्रखंडों में अप्राप्त है, जिसे जल्द भेजने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इस मौके पर जन शिकायत के अंर्तगत सांसद एवं विधायकों के शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पनादित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर एक साल से ऊपर लंबित रहने वाले आवेदन से संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
नवंबर तक बांटें डीजल अनुदान
बेगूसराय (नगर) . समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी ने जिला सत्रीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में डीजल अनुदान, इंदिरा आवास, आरटीपीएस, कन्या विवाह योजना, पंचायती राज, जन शिकायत समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने इंदिरा आवास योजना के अंर्तगत आवास सॉफ्ट पर डीआरडीए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement