10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और सुबह सात बजे से ही उलाव हवाई अड्डे की तरफ बढ़ चले लोगों के कदम

और सुबह सात बजे से ही उलाव हवाई अड्डे की तरफ बढ़ चले लोगों के कदम बेगूसराय (नगर) : उलाव हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने और उनको देखने के लिए जनसैलाब सुबह सात बजे से ही मैदान की ओर बढ़ चला था. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से सटे उलाव हवाई अड्डे […]

और सुबह सात बजे से ही उलाव हवाई अड्डे की तरफ बढ़ चले लोगों के कदम

बेगूसराय (नगर) : उलाव हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने और उनको देखने के लिए जनसैलाब सुबह सात बजे से ही मैदान की ओर बढ़ चला था. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से सटे उलाव हवाई अड्डे पर आने के लिए सिंघौल चौक से होते हुए लोग पूरब की तरफ से प्रवेश कर रहे थे.

वहीं मटिहानी, बरौनी, बीहट, सिमरिया, मरांची, मोकामा सहित पश्चिमी और दक्षिणी छोर आनेवाले लोग उलाव की तरफ से मैदान की ओर से आगे बढ़ रहे थे. बेगूसराय बस स्टैंड हो या फिर रेलवे स्टेशन, गुप्ता बांध छोर हो या फिर हरपुर, देवना, केशावे, तिलरथ हर ओर से आनेवाली हर सड़क पगडंडी, खेत-खलिहान, गली से लोगों की कतारबद्ध भीड़ उमड़ रही थी.

चारों तरफ अबकी बार भाजपा सरकार स्लोगन लिखी माथे में टोपी लगाये उत्साहित कार्यकर्ता झूमते, गाते उलाव हवाई अड्डे की ओर पहुंच रहे थे. पीएम मोदी जब अपने निर्धारित समय से मंच पर पहुंच चुके थे. लोगों का जनसैलाब उमड़ ही रहा था. पीएम मोदी का बेगूसराय की जनता के साथ संबोधन चल रहा था.

और बीच-बीच में उत्साहित जनता हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगा कर मंच के आगे तक पहुंचना चाह रहे थे. यहां तक कि पीएम मोदी की सभा समाप्त हो चुकी थी, फिर भी लोग आगे बढ़ते चले जा रहे थे. बड़ा ही अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था. भीड़ को देख पीएम मोदी अति उत्साहित दिखे.

उन्होंने चेहरे पर मुस्कान भरे अंदाज में कहा कि यह राज्य स्तर जैसी रैली दिखाई पड़ रही है. जिधर देखो उधर मुंड-ही-मुंड नजर आ रहा है. उन्होंने भीड़ को देख कर अपने अंदाज में कहा कि यह रैली नहीं रैला है. मंच से ही उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल तक बिहार को तबाह करनेवाले सावधान हो जाओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें