साहेबपुरकमाल : भाजपा कोई पार्टी नहीं बल्कि आरएसएस का मुखौटा है. इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत है. अपने चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान के दौरान महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने कहा कि सूबे का समावेशी विकास महागंठबंधन की सरकार ही कर सकती है.
हमें आशीर्वाद मिला, तो साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र को मॉडल क्षेत्र बनाया जायेगा. यहां सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्था कर लोगों को तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. राजद प्रत्याशी ने बाबूराही, मल्हीपुर, श्रीनगर, छर्रापट्टी सहित आदि गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा.
प्रत्याशी के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद यादव, धर्मदेव यादव सहित अन्य समर्थक उपस्थित थे. इस मौके पर मौलाना मोअज्जम परवेज, अमीकुर रहमान, मो मकबूल समेत अन्य लोगों ने प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी के समर्थन में अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं की टोलियों के द्वारा जनसंपर्क कर प्रत्याशी के लिए वोट मांगा.