नीमाचांदपुरा : आसन्न विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. विभिन्न क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान के जरिये संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
इसी कड़ी में सदर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में तुलसीपुर चौक के पास शनिवार की शाम चार बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक वाहनों की जांच की गयी. बेगूसराय-रजौड़ा-चांदपुरा पथ पर चलनेवाले वाहनों को रोक कर डिक्की व कागजात की जांच की गयी. बगैर कागजात और हेल्मेटवाले चालकों को ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया.
वहीं सीओ ने बताया कि वाहन जांच में लगभग दो हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी. मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस बल में मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर नीमाचांदपुरा थाना के सामने थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में जवानों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
चेरिया बरियारपुर/बीहट संवाददाता के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरती जा रही है. जहां एक ओर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए फ्लैग मार्च का भी सिलसिला जारी है.
रविवार को अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार, इंस्पेक्टर अमरनाथ झा, एसएचओ अनिल पासवान, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार एफसीआइ प्रभारी शैलेश कुमार और चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह ने सीआइएसएफ के पदाधिकारी को जवानों के साथ मल्हीपुर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया़