साहेबपुरकमाल : जीविका परियोजना, साहेबपुरकमाल द्वारा मंगलवार को सादपुर पूर्वी पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली सह प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.
इस रैली में जीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने विभिन्न टोलों में जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को 12 अक्तूबर को मतदान जरूर करने का आह्वान किया गया.
रैली का नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक विजय कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक प्रीतम कुमार, समन्वयक दिलीप कुमार एवं कार्यपालक सहायक इंद्रजीत कुमार ने किया. जागरूकता रैली में स्वयं सहायता समूह की रीना कुमारी, निशा कुमारी, चंदन कुमार एवं अन्य शामिल थे.