बरौनी : विधानसभा चुनाव के आलोक में डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों का उड़ानदस्ता ने मंगलवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र की 14 नंवर रेलवे गुमटी तथा नक्सल प्रभावित किरतौल गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध बरामद किया है.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों का उड़नदस्ता ने किरतौल गांव में बलान नदी के किनारे झाड़ी में छिपा कर रखी गयी 12 लीटर महुआ शराब तथा 15 लीटर स्पिरिट बरामद की है.
इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. इस छापामारी में तेघड़ा के सीओ राजीव सिंह, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पुअनि राज नारायण अकेला आदि उपस्थित थे.