मटिहानी . जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 80 प्रतिशत घटना का कारण जमीन विवाद ही है. इसको पुलिस प्रशासन भी कबूल करता है. अगर जिले में जमीन विवाद पर अंकुश लग जाये तो जिले में आपराधिक घटनाओं में बहुत हद तक विराम लग सकता है.
इसी कड़ी में मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प होने के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में 50 वर्षीया किस्मती खातून गोली लगने से घायल हो गयी. चिंताजनक अवस्था में घायल महिला को इलाज के लिए बेगूसराय में भरती कराया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मो शमीम आलम एवं मो मुस्तकीम के बीच विवाद को लेकर पहले झड़प हो गयी जो बाद में गोलीबारी में तब्दील हो गयी.
इसी दौरान किस्मती खातून को गोली मार कर घायल कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद में क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि, घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस के द्वारा गश्त तेज कर दी गयी है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का वातावरण बना हुआ है.