Advertisement
दो दुकानों में एक साथ डकैती, गार्ड को बनाया बंधक
पुलिस के प्रति जता रहे थै आक्रोश लाखो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखो धबौली मार्केट में बुधवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने दो सोना-चांदी की दुकानों में लूट-पाट कर लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान को लेकर चलते बने. इस घटना को लेकर […]
पुलिस के प्रति जता रहे थै आक्रोश
लाखो : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखो धबौली मार्केट में बुधवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान अपराधियों ने दो सोना-चांदी की दुकानों में लूट-पाट कर लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान को लेकर चलते बने. इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखाई पर रहा है.
लोगों का कहना है कि अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस विफल साबित हो रही है. इसी का नतीजा है कि लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धबौली बाजार स्थित साधना ज्वेलर्स एवं ओम ज्वेलर्स में अपराधियों के द्वारा लूट-पाट की गयी. अपराधी कई दुकानों में लूट-पाट की नीयत से पहुंचे थे. इसी के तहत दोनों ज्वेलरी की दुकानों का शटर काट कर दुकान के अंदर में रखे हुए लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान को लूट लिया.
बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों ने डय़ूटी पर तैनात गार्ड का हाथ व पैर गमछा से बांध दिया था.गार्ड ने बताया कि लगभग एक बज कर 25 मिनट में तीन-चार लोगों को देखा था. टॉर्च जलाने एवं आवाज लगाने पर उक्त डकैतों ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने लूट-पाट कर दुकान में रखे सामान को लेकर चलते बना. अहले सुबह दुकानदारों को घटना की जानकारी होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस को सूचना देने के बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने आठ बजे आवेदन देने एवं 10 बजे तक घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही.
पीड़ित दुकानदार ओम कुमार ने बताया कि थाने की इस लापरवाही के बारे में पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया गया. एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा गया. इसी के तहत आक्रोशित दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा डकैती की घटना व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के विरोध में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को एक घंटे तक जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.
सड़क जाम को लेकर ऊमस भरी गरमी में आवागमन करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष गोपाल पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस सड़क जाम को हटाने में सफल रही. समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement