10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल का ‘साइड इफेक्ट

बेगूसराय .नगर निगम कर्मियों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था समेत अन्य कार्य ठप पड़े हुए हैं. इससे लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. हड़ताल से शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड समेत कई मोहल्लों की हालत नारकीय बन गयी है. बताया जाता है कि उक्त रोड में नाले की कई […]

बेगूसराय .नगर निगम कर्मियों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था समेत अन्य कार्य ठप पड़े हुए हैं.

इससे लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. हड़ताल से शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड समेत कई मोहल्लों की हालत नारकीय बन गयी है. बताया जाता है कि उक्त रोड में नाले की कई दिनों से सफाई नहीं होने से पूरा नाला ओवरफ्लो कर गया है, जिससे नाले का गंदा पानी व कचरा मिल कर सड़कों पर ही बह रहा है. गंदा पानी इस कदर सड़क पर है कि लोगों को आवागमन करने में घोर परेशानियां हो रही हैं. मंगलवार को पूरे दिन लोग इस क्षेत्र में हलकान रहे. सभी आने-जानेवाले लोग निगम प्रशासन को कोस रहे थे.

सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. जो गंदे पानी व कचरे के बीच ही आने-जाने को विवश है. स्थानीय लोगों के द्वारा इस संबंध में निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद भी इस मार्ग में जलजमाव से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें