बेगूसराय .नगर निगम कर्मियों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था समेत अन्य कार्य ठप पड़े हुए हैं.
इससे लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. हड़ताल से शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड समेत कई मोहल्लों की हालत नारकीय बन गयी है. बताया जाता है कि उक्त रोड में नाले की कई दिनों से सफाई नहीं होने से पूरा नाला ओवरफ्लो कर गया है, जिससे नाले का गंदा पानी व कचरा मिल कर सड़कों पर ही बह रहा है. गंदा पानी इस कदर सड़क पर है कि लोगों को आवागमन करने में घोर परेशानियां हो रही हैं. मंगलवार को पूरे दिन लोग इस क्षेत्र में हलकान रहे. सभी आने-जानेवाले लोग निगम प्रशासन को कोस रहे थे.