9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली लक्ष्मण सहनी धराया

बेगूसराय (नगर) : गत कुछ दिनों से बेगूसराय पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी के तहत बेगूसराय पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली लक्ष्मण सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने […]

बेगूसराय (नगर) : गत कुछ दिनों से बेगूसराय पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी के तहत बेगूसराय पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली लक्ष्मण सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के कुख्यात नक्सली लक्ष्मण सहनी अपने कुछ सहयोगियों के साथ गुवावारी चौर में छिप कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तैयार की गयी. उक्त टीम में मंझौल के डीएसपी, मंझौल के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ झा, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजरतन, उमेश कुमार, शंभु शर्मा समेत अन्य बल को लगाया गया.
एसपी ने बताया कि छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुवावारी चौर स्थित सरकारी टय़ूबवेल के पास से नक्सली लक्ष्मण सहनी को उसके सहयोगी समस्तीपुर जिले के विथान थाना अंतर्गत कराची निवासी अरविंद मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया. श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्तौल, पांच कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि नक्सली लक्ष्मण सहनी गत दो वर्षो से सक्रिय रू प से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है.
इस पर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं नक्सली मिले समेत आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. उन्होंने बताया कि नक्सली लक्ष्मण सहनी पर चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या 52/11, 141/14, 127/14, 182/12, 115/15, खोदाबंदपुर थाना कांड संख्या 149/14, 178/14, 197/14 के तहत मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें