10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही जारी

* एसपी के नेतृत्व में राजेंद्र पुल पर चला जांच अभियानबीहट (बेगूसराय) : राजेंद्र पुल का अस्तित्व जहां एक ओर खतरे में है, वहीं दूसरी ओर पुल के दोनों छोर पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सोने का अंडा देनेवाली मुरगी भी साबित हो रही है. पुल पर अधिक भारवाले वाहनों से रुपये लेकर आर-पार कराने […]

* एसपी के नेतृत्व में राजेंद्र पुल पर चला जांच अभियान
बीहट (बेगूसराय) : राजेंद्र पुल का अस्तित्व जहां एक ओर खतरे में है, वहीं दूसरी ओर पुल के दोनों छोर पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सोने का अंडा देनेवाली मुरगी भी साबित हो रही है. पुल पर अधिक भारवाले वाहनों से रुपये लेकर आर-पार कराने के मामले में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह द्वारा चकिया थाने में एक प्रभारी समेत आधा दर्जन सिपाहियों को निलंबित किया गया था.

मगर बीती रात चले अभियान में सच्चई सामने आयी. सबसे ज्यादा घुसपैठ पुल के दक्षिणी छोर से ही होता है. राजेंद्र पुल के सड़क मार्ग से 16 टन के अधिक वजन के वाहनों के गुजरने पर पाबंदी के आदेश के बाद भी पूरी गति से पुल को दलकाते हुए भारी एक्सल लोड वाले वाहनों के विरुद्ध बेगूसराय की एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में जांच अभियान शनिवार की देर रात तक चलाया गया.

जांच के दौरान दर्जनों गाड़ियों को ओवरलोड होने के आरोप में जब्त कर लिया गया, जिन्हें चकिया एवं जीरो माइल थाने में रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार जब्त वाहनों के कागजात की छानबीन जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा की जायेगी, जिनसे जुर्माना वसूल करने के बाद छोड़ा जायेगा.

इस पूरे अभियान में चकिया के थानाध्यक्ष राजरतन, जीरो माइल के ओपी अध्यक्ष बीरवल राय, रिफाइनरी के ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस जांच के बाद वाहनकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें