बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में छात्र की गोली मार कर निर्मम हत्या करने की घटना से आक्रोशित एक नेता एनएच 28 पर धरना व प्रदर्शन के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर लहरा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर अपनी भड़ांस निकाली. सड़क जाम के दौरान नेताजी को हाथों में रिवाल्वर लहराते देख कर आक्रोशित लोगों का गुस्सा और भड़क उठा. लोगों ने समझाने गयी पुलिस की टीम को खदेड़ दिया. एनएच 28 पर सड़क जाम के दौरान पुलिस को चुनौती देते हुए उक्त नेता अपने हाथों में हथियार लहराते रहे और पुलिस की टीम बेबस व लाचार होकर मूकदर्शक बनी रही. हत्याकांड से आहत एक महिला ने ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही को डंडे से पीटने का प्रयास किया. आक्रोशित महिलाओं के द्वारा उसकी राइफल को छीनने का भी प्रयास किया गया. इस घटना को लेकर एनएच 28 पर पुलिस -पब्लिक के बीच घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बाद में बेगूसराय के एएसपी कुमार मयंक एवं सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के प्रयास पर मामला शांत हुआ.
BREAKING NEWS
सड़क जाम के दौरान एक नेता ने लहरायी पिस्तौल
बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में छात्र की गोली मार कर निर्मम हत्या करने की घटना से आक्रोशित एक नेता एनएच 28 पर धरना व प्रदर्शन के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर लहरा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर अपनी भड़ांस निकाली. सड़क जाम के दौरान नेताजी को हाथों में रिवाल्वर लहराते देख कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement