21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ी

कई वार्डों की स्थिति नारकीय बनीकिसानों के चेहरे पर दिखी खुशीतसवीर- शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड में जलजमाव का नजारातसवीर-6,7,8बेगूसराय (नगर). लगातार हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता है. शनिवार […]

कई वार्डों की स्थिति नारकीय बनीकिसानों के चेहरे पर दिखी खुशीतसवीर- शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड में जलजमाव का नजारातसवीर-6,7,8बेगूसराय (नगर). लगातार हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता है. शनिवार को भी बारिश के चलते शहर के कई वार्डों में जलजमाव हो गया. सबसे अधिक परेशानी शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड में है, जहां नाला का गंदा पानी और सड़क पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. दो व चार चक्का वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है. इससे घंटों जाम लग रहा है. कई स्कूली बच्चे व अन्य लोग इस जलजमाव व गंदे पानी को लेकर हलकान हो रहे हैं. शहर के लोहियानगर, सर्वोदयनगर, चट्टी रोड, पोखडि़या समेत अन्य जगहों की हालत भी अत्यंत खराब है, जबकि किसान धान की रोपनी के लिए तैयारी कर रहे हैं. जिले के छौड़ाही, खोदाबंदपुर, चेरियाबरियारपुर, नावकोठी, बखरी, गढ़पुरा सहित अन्य क्षेत्रों में धान की रोपनी को लेकर पर्याप्त बारिश मानी जा रही है. कृषि विज्ञान केंद्र, पूसा व खोदाबंदपुर के अनुसार, अब तक 215.1 एम एम की बारिश पूरे जिले में लगभग हो चुकी है. 11 जुलाई को बेगूसराय का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली. 12 जुलाई रविवार को 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व सात एमएम बारिश होने की आशंका है. हालांकि, 30 फीसदी बारिश होने के बाद धान की फसल की उपज बेहतर मानी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें