21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना उम्र संबंधी प्रमाणपत्र के नहीं जोड़ें सूची में नाम

तसवीर-15-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीआयोग की टीम ने सभी विस क्षेत्रों के निर्वाचक सूची की समीक्षा बैठकबेगूसराय (नगर). भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के द्वारा प्रतिनियुक्त ऑडिट टीम ने सभी विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक सूची की समीक्षा की गयी. भारत निर्वाचन आयोग के उप सचिव सुमन कुमार दास ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सभी […]

तसवीर-15-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीआयोग की टीम ने सभी विस क्षेत्रों के निर्वाचक सूची की समीक्षा बैठकबेगूसराय (नगर). भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के द्वारा प्रतिनियुक्त ऑडिट टीम ने सभी विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक सूची की समीक्षा की गयी. भारत निर्वाचन आयोग के उप सचिव सुमन कुमार दास ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी एवं मतदान केंद्रस्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि निर्वाचक सूची में सही व्यक्तियों का नाम जुड़ना चाहिए. गलत व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में कदापि नहीं जुड़ना चाहिए. आयोग के उप सचिव ने बताया कि नये निर्वाचकों का नाम जोड़ने के क्रम में उम्र संबंधी प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है. यदि कोई निर्वाचक उम्र संबंधी प्रमाणपत्र देने में असमर्थ है, तो निर्वाचक सूची में उसका नाम कदापि नहीं जोड़ें. साथ ही प्रारू प 6 के भाग 4 को निश्चित रू प से भरवाने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. निर्वाचक सूची में महिला निर्वाचक का नाम अधिक-से-अधिक जोड़ने के लिए आवश्यक प्रयास करने का निर्देश दिया गया. उपस्थित बीएलओ को बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य करें, ताकि निर्वाचक सूची को अधिक-से-अधिक शुद्ध किया जा सके. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, बलिया, बखरी, बेगूसराय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें