10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बारिश में ही झील-सा नजारा

बेगूसराय (नगर) : पिछले लंबे समय से ऊमस भरी गरमी व कड़ाके की धूप का सामना कर रहे जिले के लोगों को अचानक राहत मिल गयी है. शुक्रवार की देर रात से ही मौसम ने यू टर्न लेते हुए झमाझम बारिश से आमलोगों एवं किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. मौसम में बदलाव […]

बेगूसराय (नगर) : पिछले लंबे समय से ऊमस भरी गरमी व कड़ाके की धूप का सामना कर रहे जिले के लोगों को अचानक राहत मिल गयी है. शुक्रवार की देर रात से ही मौसम ने यू टर्न लेते हुए झमाझम बारिश से आमलोगों एवं किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. मौसम में बदलाव होते ही लोगों में प्रसन्नता देखी गयी. हालांकि, बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो में मॉनसून की पहली बारिश से ही जलजमाव का नजारा उत्पन्न हो गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
शहर के कई वार्डो में लगा पानी :बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वाडरे में जलजमाव की समस्या कोई नयी बात नहीं है. जब-जब बरसात का मौसम आता है लोग जलजमाव की समस्या से जूझते हैं.
निगम क्षेत्र के अधिकांश वाडरें की वनावट ही इसी प्रकार से है कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाना फिलहाल किसी के वश की बात नहीं है. जब तक मास्टर प्लान के तहत वार्डो की स्थिति में सुधार नहीं किया जायेगा, तब तक जलजमाव की समस्या से लोग जूझते ही रहेंगे. बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह के द्वारा अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान निगम के वार्डो में परिवर्तन करने का सकारात्मक प्रयास किया, लेकिन जब तक सरकार और विभाग के स्तर पर इस दिशा में पहल नहीं किया जायेगा, तब तक इस तरह की समस्या से निजात पाना संभव नहीं है.
रक में तब्दील होता है शहर का लोहियानगर :झमाझम या मूसलधार बारिश होने के बाद ऐसे तो निगम क्षेत्र का कई इलाके पोखड़िया, सवरेदयनगर, कॉलेजिएट स्कूल रोड,चट्टी रोड समेत अन्य क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या विकराल रू प धारण कर लेती है, लेकिन सबसे अधिक समस्या शहर के सबसे घनी आबादीवाले लोहियानगर की है, जहां बारिश होने के बाद लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है.
लोहियानगर की मुख्य सड़क हो या फिर पूर्वी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की बात हो, बारिश होने के बाद लोगों के घरों में ही पानी प्रवेश कर जाता है. प्रत्येक वर्ष इस समस्या से लोग जूझते हैं. इस समस्या को लेकर आवाज भी बुलंद की गयी, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका है.
समाहरणालय के समक्ष बाढ़ जैसा नजारा :जोरदार बारिश होने के बाद समाहरणालय चौक से लेकर हॉस्पिटल चौक तक बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो जाता है. बताया जाता है कि सड़क का लेवल नीचे रहने से पानी का बहाव इसी ओर आ जाता है और बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है, जिससे कुछ समय के लिए लोगों के सामने परेशानी उत्पन्न हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें