संवाददाता, बेगूसराय (सदर)
सदर प्रखंड की सूजा पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय को बेगूसराय पुलिस ने कोलकाता पुलिस के सहयोग से बांग्लादेश के बॉर्डर के समीप से सकुशल बरामद किया. एसपी हरप्रीत कौर ने मुफस्सिल थाने में पत्रकारों को बताया कि 22 सितंबर को सूजा पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय को अज्ञात फोन से कॉल कर मालदह, पश्चिम बंगाल में ठेकेदारी का काम दिलाने का प्रलोभन देकर बुलाया गया. जब श्री राय वहां पहुंचे, तो उन्हें एक गिरोह द्वारा पकड़ कर बंधक बना लिया गया और पैसे की मांग की जाने लगी. इस संबंध में कांड दर्ज होने के बाद मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया, तो अज्ञात अपराधियों का लोकेशन मालदह जिला अंतर्गत बलुआचारा स्थान को खोजा गया. यह बांग्लादेश बॉर्डर के करीब है. उसी जगह पर अपराधियों द्वारा पूर्व मुखिया को बंधक बना कर रखा गया था. एसपी ने बताया कि यह गैंग काफी खतरनाक है और इसका जाल बिहार, उत्तरप्रदेश तक फैला हुआ है. काम दिलाने के नाम पर ऐसे अपराधी लोगों को मालदह बुलाते हैं, फिर बंधक बना कर घरवालों से पैसे वसूलते हैं.
एसपी ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आते ही बेगूसराय से पुलिस की एक टीम को मालदह भेजा गया. कोलकाता पुलिस के सहयोग से बलुआ चारा में छापेमारी की गयी और वहीं से बंधक बनाये गये पूर्व मुखिया श्री राय को छुड़ाया गया. बाद में पुलिस ने उन्हें बरामद कर बेगूसराय लाया. इस कार्य में मुफस्सिल थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद की भूमिका सराहनीय रही.