Advertisement
रमजान शुरू, पहला रोजा आज
लोगों की चहल-पहल से बाजार की बढ़ी रौनक बेगूसराय(नगर) : रमजान का पवित्र माह 19 जून से शुरू हो रहा है. रमजानुल मुबारक को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में गुरुवार को गजब का उत्साह था. बाजारों में लोगों ने जम कर खरीदारी की. रमजान माह को लेकर बाजारों को आकर्षक तरीके से सजाया गया […]
लोगों की चहल-पहल से बाजार की बढ़ी रौनक
बेगूसराय(नगर) : रमजान का पवित्र माह 19 जून से शुरू हो रहा है. रमजानुल मुबारक को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में गुरुवार को गजब का उत्साह था. बाजारों में लोगों ने जम कर खरीदारी की. रमजान माह को लेकर बाजारों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित मसजिदों की सफाई का काम भी पूरा कर लिया गया है.
भीषण गरमी के मद्देनजर तरावीह में रोजेदारों को परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न मसजिदों में जेनेरेटर के माध्यम से बिजली की व्यवस्था की गयी है. उक्त बाबत कारी जुबैर आलम ने बताया कि रमजानुल मुबारक में हर नेक अमल का बदला अन्य दिनों के नेक आमाल से बढ़ा दिया जाता है व शैयातीन को कैद कर दिया जाता है. रोजा के साथ-साथ नमाज और तरावीह में शरीक होना रोजेदारों के लिए अनिवार्य है. रोजेदारों के लिए शरीर के हर हिस्से का रोजा होता है.
अगर कोई आदमी रोजा रख कर बदनजीरी, बदफेली, चुगली, गीबत या कोई बुरी बात अपनी जुबान से निकालता है तो ऐसे लोगों को सिर्फ भूखे-प्यासे रहने के सिवा कुछ हासिल नहीं होता है.
मुसलिम समुदाय के लोगों से अल्लाह और उसके रसूल मुहम्मद सल अलैहे वस्सलम की खुशनुदी हासिल करने के लिए रोजा के हर एक अरकान को खुशदिली और सब्र के साथ पूरा करने की अपील की. शहर के मेन रोड, कचहरी रोड, विष्णुपुर, पावर हाउस रोड समेत अन्य बाजारों में रमजान को लेकर खरीदारी शुरू हो गयी है. मसजिदों में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. एक माह तक रमजान को लेकर विशेष चहल-पहल बनी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement