Advertisement
पिता ने पुत्री को जान से मारने का किया प्रयास
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र की बाड़ा पंचायत स्थित एक युवती ने अपने पिता पर जान से मार देने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में सनसनी फैला दी. युवती ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके पिता ने जान से मारने का प्रयास किया. किसी तरह से वह जान बचा कर पंचायत के मुखिया टिंकू राय […]
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र की बाड़ा पंचायत स्थित एक युवती ने अपने पिता पर जान से मार देने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में सनसनी फैला दी. युवती ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके पिता ने जान से मारने का प्रयास किया.
किसी तरह से वह जान बचा कर पंचायत के मुखिया टिंकू राय के यहां पहुंच कर अपनी जान की रक्षा के लिए गुहार लगायी. मुखिया ने मौके पर ही स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय अपने सहयोगी सहायक अवर निरीक्षक लालबहादुर मिश्र सहित पुलिस बल के साथ मुखिया के यहां पहुंचे.
पीड़ित युवती ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उसके माता-पिता, बहन व चाचा सभी मिल कर उसे जान से मार देना चाहते हैं. इस संबंध में पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर पीड़िता ने बताया कि एक माह पूर्व वह किसी लड़के के साथ घूमने निकली थी. इस कारण उसके परिजनों में काफी आक्रोश है. युवती के पिता के द्वारा एक माह पूर्व ही थाने में लड़की का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
कुछ दिन बाद ही पुलिस के द्वारा लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि कांड संख्या दर्ज कर लड़की का बयान दर्ज कराने हेतु मंझौल भेजा गया है. लड़की के पिता ने बताया कि लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement