14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो मंजिली बिल्डिंग में लगी आग (पेज वन)

विस्फोट से बिल्डिंग की दीवार फट कर क्षतिग्रस्त10 जून को होनी थी दो लड़कियों की शादीलाखों रुपये मूल्य का सामान जल कर नष्ट हुआचेरियाबरियारपुर. अनुमंडल अंतर्गत पबड़ा पंचायत के काजीचक गांव में बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो मंजिला इमारत में आग लग गयी. उक्त घटना लड्डूलाल चौधरी के पुत्र […]

विस्फोट से बिल्डिंग की दीवार फट कर क्षतिग्रस्त10 जून को होनी थी दो लड़कियों की शादीलाखों रुपये मूल्य का सामान जल कर नष्ट हुआचेरियाबरियारपुर. अनुमंडल अंतर्गत पबड़ा पंचायत के काजीचक गांव में बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो मंजिला इमारत में आग लग गयी. उक्त घटना लड्डूलाल चौधरी के पुत्र महेश चौधरी के घर में घटी. इसमें मुकेश चौधरी एवं मनोज चौधरी तीनों भाई का सभी सामान जल कर राख हो गया. सिलिंडर के विस्फोट के कारण दो मंजिली बिल्डिंग की दीवार भी फट कर क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि घटना उस समय घटी जब पीडि़त की पत्नी कविता देवी घर में खाना बनाने के लिए पहुंची. इसी क्रम में जैसे ही माचिस की तीली जलायी कि गैस पाइप लीक होने के कारण आग भभक कर रेगुलेटर में पकड़ लिया. शोर मचाने पर आस-पास के लोग आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये. बाद में ग्रामीणों के सहयोग व दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार व पुलिस सब इंस्पेक्टर उदय शंकर सिंह ने मौके पर पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर पीडि़तों ने बताया कि 10 जून को दो लड़कियों की शादी के लिए घर में लाया गया लाखों रुपये मूल्य का सामान जल कर नष्ट हो गया. घटना को लेकर क्षेत्र में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें