21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटिहानी में शिव-पार्वती महायज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

तसवीर-यज्ञ स्थल पर देवी-देवताओं की झांकीतसवीर-16मटिहानी. गंगा मां की गोद में बसे रामदीरी नकटी गांव में आयोजित नौ दिवसीय शिव-पार्वती महायज्ञ के आठवें दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. कड़ाके की धूप व भीषण गरमी की परवाह किये बगैर भक्त यज्ञ में पहुंच रहे हैं. इस यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय […]

तसवीर-यज्ञ स्थल पर देवी-देवताओं की झांकीतसवीर-16मटिहानी. गंगा मां की गोद में बसे रामदीरी नकटी गांव में आयोजित नौ दिवसीय शिव-पार्वती महायज्ञ के आठवें दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है. कड़ाके की धूप व भीषण गरमी की परवाह किये बगैर भक्त यज्ञ में पहुंच रहे हैं. इस यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. इस यज्ञ में देवी-देवताओं की स्थापित झांकी, झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार समेत अन्य दुकानों को सजाया गया है. इस यज्ञ में झारखंड एवं जमशेदपुर से आये जय माता दी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं, जिसमें भक्त देर रात तक आनंद उठाते हैं. इस मौके पर संत जगदीश गौतम उर्फ जयमंगला बाबा के द्वारा ज्ञान की गंगा प्रवाहित की जा रही है. प्रवचन करते हुए जयमंगला बाबा ने कहा कि शुद्ध मन से आराधना कर शिव-पार्वती का आशीर्वाद पाया जा सकता है. इस मौके पर भक्तों के द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी पूरी भक्ति- भाव के साथ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें