10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… बापू बिहार बहार कब बनेगा

बेगूसराय. जिले के मिथिला धाम बछवाड़ा भरौल में संत मोरारी बापू द्वारा राम कथा में कथा प्रेमियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. कथा के दौरान बापू भी अति प्रसन्न दिखते हैं. बापू कथा स्थल पर प्रत्येक दिन उमड़ रही भीड़ के संदर्भ में कहते हैं कि मां जानकी की भूमि में आयोजित यह […]

बेगूसराय. जिले के मिथिला धाम बछवाड़ा भरौल में संत मोरारी बापू द्वारा राम कथा में कथा प्रेमियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. कथा के दौरान बापू भी अति प्रसन्न दिखते हैं. बापू कथा स्थल पर प्रत्येक दिन उमड़ रही भीड़ के संदर्भ में कहते हैं कि मां जानकी की भूमि में आयोजित यह रामकथा पुष्पक विमान की तरह है, जिस तरह से भक्तों की भीड़ बढ़ती और घटती है. उसी तरह से यह पंडाल बड़ा और छोटा होते रहता है.उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि इतना बड़ा आयोजन और इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों का यहां पहुंचना किसी दैविक शक्ति के बिना संभव नहीं है. बापू को जब यह जानकारी कथा आयोजक विपिन कुमार ईश्वर के द्वारा दी गयी कि मंगलवार की कथा में कुल 30 हजार लोगों ने महाप्रसाद लिया, तो वे काफी खुश नजर आये. इस मौके पर उपस्थित भक्तों के द्वारा बापू से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. बुधवार की कथा के दौरान एक भक्त ने बापू से पूछा कि बापू बिहार बहार कब होगा. बापू ने कहा कि बिहार तो पूर्व से ही बहार है. बिहार की धरती सभी चीजों से परिपूर्ण है. जहां मां जानकी का स्थान हो, वहां फिर किस चीज की कमी है. उन्होंने कहा कि बिहार को बहार नहीं सदाबहार होना चाहिए. इसके अलावे भी कई भक्तों के द्वारा मन की बात को शेयर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें