आक्रोश : इंदिरा आवास की राशि स्वीकृति के बावजूद नहीं मिलीएक वर्ष पूर्व अगलगी में घर समेत सभी सामान जल गये थेपीडि़तों का आरोप, विभागीय उपेक्षा के कारण नहीं मिली राशिबीडीओ ने कहा, सूची तैयार है. राशि मिलते ही शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगातस्वीर-बीडीओ का घेराव करते अग्निीपीडि़त तस्वीर-2खोदाबंदपुर. अग्निपीडि़तों के लिए इंदिरा आवास की स्वीकृति के बावजूद राशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इसके विरोध में अग्निपीडि़तों ने शनिवार को खोदाबंदपुर बीडीओ को उनके चेंबर में ही घेर लिया. मेघौल पंचायत की नीलम देवी, सुदामा देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, रामसखी देवी, बालो सहनी, गब्बर सहनी सहित दर्जनों अग्निपीडि़तों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उनलोगों के घर अग्निकांड में जल गये थे. साथ ही घर में रखे अन्न, बरतन, कपड़े, बिछावन आदि भी जल कर राख हो गये थे. अग्निकांड के बाद प्रशासन द्वारा तत्काल राहत सामग्री उनलोगों को मुहैया करायी गयी थी. पीडि़त परिवारों को इंदिरा आवास के लिए राशि भी स्वीकृत हो चुकी है. सभी गरीबी देखा से नीचे गुजर-बसर करानेवाले अग्निपीडि़तों का बैंकों में खाता भी खुलवा दिया गया, लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण हमलोगों को वर्षों बीतने के बावजूद आज तक आवास की राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. इसका खामियाजा अग्निपीडि़तों को भुगतना पड़ रहा है. परिणाम यह है कि आज हमलोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि अग्निपीडि़तों की स्वीकृत सूची का अभिलेख बन कर तैयार है. आपदा राहत कोष के तहत जिले से राशि का आवंटन प्राप्त होते ही उनको शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
अग्निपीडि़तों ने बीडीओ को चेंबर में ही घेर
आक्रोश : इंदिरा आवास की राशि स्वीकृति के बावजूद नहीं मिलीएक वर्ष पूर्व अगलगी में घर समेत सभी सामान जल गये थेपीडि़तों का आरोप, विभागीय उपेक्षा के कारण नहीं मिली राशिबीडीओ ने कहा, सूची तैयार है. राशि मिलते ही शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगातस्वीर-बीडीओ का घेराव करते अग्निीपीडि़त तस्वीर-2खोदाबंदपुर. अग्निपीडि़तों के लिए इंदिरा आवास की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement