बेगूसराय (नगर): भाजपा जिला बेगूसराय द्वारा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर शहर के काली स्थान चौक से ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के बीचो-बीच होते हुए पटेल चौक से सब्जी मार्केट एवं थाना चौक होते हुए कैंटीन चौक पर समाप्त हुआ. पूरे शहर में पटाखे छूटते रहे. भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व नरेंद्र मोदी के समर्थक इतने खुश हैं कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मान लिया है. वहीं, विपक्षी दल इतने दु:खी और उदास हैं कि उन्होंने भी मान लिया कि भारत का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में ही संभव है कि एक चाय बेचनेवाला का बेटा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बन सकता है. इस मौके पर भाजपा नेता रामलखन सिंह सिंह, भाजपा बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष आचार्य दीनानाथ ठाकुर, बिनू सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, जिला महामंत्री पवन सिंह, कृष्णमोहन पप्पू, जयराम दास, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा, प्रवक्ता नीरज शांडिल्य, महिला मोरचा अध्यक्षा डॉ इंदू मिश्र, महामंत्री पूनम कुमारी, डॉ डिंपल कुमारी, सुनीता देवी, बोमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, युवा मोरचा के अध्यक्ष नीरज नवीन, दीपक ठाकुर, शिवशंकर साह, उमेश ठाकुर, विजय लाल दास, सुनील पंडित, सत्यम कुमार, संदीप कुमार, मुन्ना मोख्तार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
नरेंद्र मोदी को बधाई
बरौनी (बेगूसराय) . भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में खुशी है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य केशव शांडिल्य, नगर पार्षद सह पूर्व सरपंच दीपक कुमार, बैटरी व्यवसायी नवीन कुमार चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के नेताकृष्ण देव झा, ललित नारायण रेलवे मार्केट के अध्यक्ष शंभु थापा, जितेंद्र राय, सोनू कुमार गुप्ता सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.