तस्वीर-सफलता के बाद गले मिलते पिता-पुत्र तस्वीर-19बेगूसराय (नगर). बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान की परीक्षा में बेगूसराय के लाल ने किया कमाल. एक से 10वीं तक के रैंक में बेगूसराय के आठ छात्र-छात्राओं को पांच स्थान प्राप्त हुआ. खासकर एसएनएनआर कॉलेज, चमथा, बेगूसराय के आलोक कुमार ने 422 अंक लाकर बिहार में छठा, रचित ने 421 अंक लाकर सातवां और सुदर्शन कुमार ने 420 अंक लाकर बिहार में आठवां स्थान प्राप्त किया. वहीं एमआरजेडी कॉलेज, विष्णुपुर बेगूसराय की छात्रा रूही राज ने 419 अंक, सुशांत भारती ने 419, गौरव कुमार ने 419 अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त किया. जबकि विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहिया नगर के सुधांशु शेखर ने भी 419 अंक लाकर बिहार में नौवां स्थान प्राप्त किया. वहीं एमआरजेडी कॉलेज, विष्णुपुर के ही गौरव कुमार ने 418 अंक लाकर बिहार में 10वां स्थान प्राप्त किया. बेगूसराय में इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर जहां चारों ओर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. वहीं एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने छात्रों की मिठाई खिलाते हुए ढेर सारी बधाई दी है. प्रो अशोक ने कहा कि यह संपूर्ण जिले का गौरव है कि दिनकर की माटी के सपूतों ने बेगूसराय के मान-सम्मान को बरकरार रखा है. वहीं एमआरजेडी कॉलेज, विष्णुपुर के प्राचार्य प्रो अशोक सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के चार छात्र-छात्राओं ने बिहार टॉप-टेन में स्थान लाकर बेगूसराय के सिर को ऊंचा किया है. वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के छात्र कल्याण कोष राज्याध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने बधाई देते हुए भावी संतानों से भी बेगूसराय के शैक्षिक परंपरा को बनाये रखने की अपील की.
BREAKING NEWS
बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान की परीक्षा में बेगूसराय के लाल ने किया कमाल टॉप टेन में आठ छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
तस्वीर-सफलता के बाद गले मिलते पिता-पुत्र तस्वीर-19बेगूसराय (नगर). बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान की परीक्षा में बेगूसराय के लाल ने किया कमाल. एक से 10वीं तक के रैंक में बेगूसराय के आठ छात्र-छात्राओं को पांच स्थान प्राप्त हुआ. खासकर एसएनएनआर कॉलेज, चमथा, बेगूसराय के आलोक कुमार ने 422 अंक लाकर बिहार में छठा, रचित ने 421 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement