7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशस्त्र अपराधियों ने दो मछुआरों को किया अगवा

साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गंगा तट पर मछली का शिकार कर रहे दो मछुआरों को सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की आधी रात में हथियार के बल पर अगवा कर नाव पर चढ़ा कर नदी की बीच धार में लेकर चले गये, जबकि अपहृत एक मछुआरा खगड़िया रहीमपुर निवासी कैलाश सहनी ने नदी में […]

साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गंगा तट पर मछली का शिकार कर रहे दो मछुआरों को सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की आधी रात में हथियार के बल पर अगवा कर नाव पर चढ़ा कर नदी की बीच धार में लेकर चले गये, जबकि अपहृत एक मछुआरा खगड़िया रहीमपुर निवासी कैलाश सहनी ने नदी में कूद कर अपराधियों की चंगुल से भाग गया.
हालांकि ,अपराधियों ने उस पर गोलियां भी चलायीं, लेकिन वह सुरक्षित भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा मछुआरा रहीमपुर निवासी रूदल सहनी अब तक लापता है.
भागने में सफल मछुआरा कैलाश सहनी ने थाने में भी इसकी लिखित सूचना देकर बताया कि हमलोग नदी किनारे कई दिनों से मछली का शिकार कर रहे थे. इसी बीच स्थानीय कुछ अपराधियों ने जलकर में हिस्सा देने या रंगदारी देने का दबाव बनाया, जिसे हमलोग नहीं माने.
इसी के विरोध में सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की आधी रात में जलकर पर धावा बोल दिया और हम दोनों को जबरन नाव पर बैठा कर अज्ञात स्थान की ओर लेकर जाने लगे. मैं बीच नदी में कूद कर भाग निकला.
इस घटना के बाद 2012 में शालीग्रामी गांव के मछुआरा पंकज सहनी का अपहरण कर उसकी हत्या कर नदी में फेंक दिया गया था, कहीं उसकी पुनरावृत्ति न हो जाये, इसको लेकर लोग सहमे हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने अपहृत की बरामदगी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में सात लोगों को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें