बेगूसराय(नगर). बीएमपी आठ के परेड ग्राउंड में पिछले 10 मई से गृहरक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत रविवार को महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में दौड़ में शामिल हुईं. इस मौके पर गृह रक्षावाहिनी के जिला समादेष्टा केके पंडा ने बताया कि बहाली पूरी स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ की गयी.
बताया जाता है कि पुरुषों के अलावा कुल 576 महिलाओं ने आवेदन दिया था. इनमें 40 प्रतिशत ही उपस्थिति देखी गयी. पहले राउंड की दौड़ में 52 महिलाओं ने भाग लिया. उनमें 39 महिलाएं दौड़ में पास हुईं. दौड़ में भाग लेनेवाली महिला अभ्यर्थियों में आरती कुमारी, सरिता, नीलू, क्रांति, नेहा भारती ने बताया कि ग्राउंड में छोटे-छोटे पत्थर थे, जिसके चलते दौड़ लगाने में काफी दिक्कत हुई.